उत्तरकाशी के इस गांव में शराब पर प्रतिबंध, शादी-समारोह में परोसने पर 51 हजार जुर्माना, सामाजिक बहिष्कार

0
35

उत्तरकाशी जिले के डुंडा विकासखंड के लोदाड़ा गांव में ग्रामीणों ने नशामुक्त अभियान की अनोखी शुरुआत की है। ग्राम प्रधान कविता बुटोला की अगुवाई में आयोजित आम सभा में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि शादी-विवाह, चूड़ाकर्म या किसी भी सार्वजनिक समारोह में शराब परोसना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोड़ने पर 51,000 का जुर्माना और पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और सभी ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया। प्रधान कविता बुटोला ने कहा कि शराब परोसने की शिकायत मिलने पर कोई ग्रामीण उस समारोह में शामिल नहीं होगा और दंडित परिवार को गांव के किसी कार्यक्रम में भाग लेने का अधिकार नहीं रहेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले शादियों में शराब परोसने से झगड़े, मारपीट और डर का माहौल बनता था। युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपराध की राह पर जा रहे हैं। बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है। लोदाड़ा की यह पहल आसपास के गांवों में मिसाल बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here