लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास का आयोजन, किसानों समेत प्रियंका गांधी भी…

0
88

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद आज किसानों ने हादसे में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास का आयोजन किया है। इस आयोजन में किसानों ने आसपास के जिलों के लोगों को शामिल होने के लिए बुलाया है। जानकारी के मुताबिक ये आयोजन लखीमपुर खीरी के तिकोनिया गांव में रखा गया है। प्रोग्राम के एक दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) वहां पहुंच गए हैं। खबर मिली है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इस कार्यकर्म में शामिल होंगी। हालांकि किसानों का कहना है कि किसी भी नेता को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ मंच साझा नहीं करने दिया जाएगा।

बता दें कि प्रियंका गांधी का ये लखीमपुर खीरी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले जब ये हिंसा हुई थी तब भी प्रियंका गांधी ने घटना स्थल पर आने की कोशिश की थी लेकिन उनको सीतापुर के हरगांव में ही रोक लिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उनको अपनी हिरासत में ले लिया था। गौरतलब हैं कि आज ही रहे किसानों की अंतिम अरदास के कार्यकर्म को देखते हुए यूपी के 20 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। तिकोनिया गांव के आसपास के गांव और जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
images 9 1
3 अक्टूबर में हुई हिंसा के बाद यूपी पुलिस के कर्मियों की छुट्टी 18 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं और खबर है कि हिंसा को अंजाम देने वाले मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इस हादसे में 4 किसानों की मौत हो गई। किसानों के साथ साथ इस हादसे में 4 अन्य लोगों की मौत भी हुई। जिसके बाद किसानों ने आशीष मिश्रा समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इन सात लोगों में से 2 की मौत हिंसा के दौरान ही हो गई।