लंगूर ने बढ़ा दी क्लास की 100% हाज़िरी, पूरी बात जानकर रह जाएँगे है’रान

0
593
Langoor in School

आज हम आपको एक बड़ी ही मज़ेदार बात बताने जा रहे हैं। ये बात। है आन्ध्रप्रदेश के वेंगालमपल्ली गाँव की कुछ दिनों से यहाँ स्कूल में बच्चों के साथ आ गयी है एक नयी स्टूडेंट जिसे देखकर बच्चे आने लगे हैं स्कूल। ये स्टूडेंट है एक मादा लंगूर, जी हाँ, बच्चों के साथ यहाँ एक मादा लंगूर पढ़ने आती है।

इस मादा लंगूर के बारे में बताते हुए स्कूल के मास्टर बताते हैं कि ये मादा लंगूर अपने दो और साथियों के साथ जंगल से यहाँ आयी थी, इसके दोनों साथी ऐक्सिडेंट का शिकार हो गए और उसके बाद ये अकेली रह गयी। ये मादा लंगूर जिसे अब लक्ष्मी नाम दिया गया है रोज़ बच्चों के स्कूल के पास आ जाती थी पहले उसे भगा देते थे लेकिन फिर भी वो स्कूल की दीवार के पास बैठकर पढ़ाई सुनती रहती थी।

पढ़ाई की ओर लक्ष्मी की रुचि देखकर टीचर ने उसे अंदर आने दिया। बच्चे शुरुआत में लक्ष्मी से डरते थे लेकिन लक्ष्मी के दोस्ताना रवैए ने उनका भी दिल जीत लिया। अब लक्ष्मी न सिर्फ़ बच्चों के साथ बैठकर पढ़ती है बल्कि वो बच्चों के लंच टाइम में खाना भी खाती है।

IMG 5203
Langoor in School

लक्ष्मी के बारे में बताते हुए स्कूल के मास्टर बताते हैं कि लक्ष्मी अनुशासन में रहती है। क्लास में हल्ला नहीं करती चुपचाप बैठकर टीचर की बात सुनती है। बच्चों के साथ किताबों में देखती है और अगर कोई तस्वीर पसंद आ जाए तो हाथ रखकर जता देती है और फिर पन्ना पलट देती है। लक्ष्मी के आने से स्कूल में बच्चों की हाज़िरी सुधर गयी है और अब हर बच्चा लक्ष्मी के साथ पढ़ने आना चाहता है।