रामनगर: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते जहां लैंडस्लाइड से भारी नुकसान हुआ है। वहीं, नदियां भी पर उफान पर हैं। रामनगर में कोसी नदी ने जमकर तबाही मचाई है।
नैनीताल जिले की रामनगर तहसील मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर चुकुम गांव में कोसी नदी ने जमकर तबाही मचाई है। जानकारी के अनुसार गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। वहीं, कोसी नदी के उफान पर आने से गांव के चार मकान बह गए और करीब 15 से 20 बीघा भी बबार्द हो गई है।
चुकुम गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से उनके इलाके में 15 से 20 बीघा जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई। तीन से चार घर भी नदी में बह गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से एक बार फिर विस्थापन की गुहार लगाई है। पहले इस गांव का सर्वे विस्थापन के लिए हो चुका है।
एसडीएम के अनुसार प्रशासन की टीम की राफ्ट के जरिए चुकुम गांव में पहुंची है। क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी गई है। साथ ही इलाके का जायजा भी लिया. उन्होंने बताया कि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।