किसानों को मिली राहत, खे’ती-किसानी के लो’न पर 31 अगस्त तक..

0
261

किसी भी देश की बु’नियादी चीज़ अनाज होती है और उसको उगाने वाले किसान, तो हर किसी को अपने देश के किसानों की इ’ज़्ज़त करनी चाहिए और उनके लिए सहूलिय’त पैदा करनी चाहिए। इसी के चलते मोदी सरकार की तफर से किसानों को एक बड़ी राहत किसान क्रेडिट का’र्ड पर देश के 7 करोड़ किसानों के लिए बड़ी राहत दी है। इसके चलते बताया गया के खेति-किसानी के लो’न पर अब 31 अगस्त तक सिर्फ 4 प्रतिशत बिया’ज लगेगा। जो किसान के लिए काफी राहत की बात है और  सूत्रों से पता चला ह की इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है। तोमर सिंह का ये भी कहना है कि बहुत सी जगह ऐसी है जहाँ अभी भी खरीदारी चल रही है। लॉ’कडा’उन की वजह से भी इस काम को अंजा’म दिया गया है और इसको बढ़ाया गया है।

सूत्रों से पता चला है कि इसकी तारिख दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है। वरना ऐसा होता था कि अगर किसान क्रेडिट कार्ड का लोन अगर 31 मार्च के बाद जमा करते थे तो उनको 7 प्रतिशत बिया’ज़ देनी पड़ती थी। मगर फिर भी लॉ’कडा’उन की वजह से तारीख को बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया लेकिन।मगर अब इसको हटा कर पूरा 31 अगस्त तक कर दिया गया है ये फैसला सोमवार को लिया गया था। इससे किसानों को फा’यदा कुछ इस तरह होगा कि किसान KCC कार्ड के बियाज़ को सिर्फ 4 फीसदी पति वर्ष के हि’साब से ही जमा या भुक’तान किया जाएगा । कोरो’ना वाय’रस की वजह से लॉ’कडा’उन लगाया गया जिससे किसान और ज़्यादा परे’शान हो गए इस वजह से ये नि’र्णय लिया गया है।
images 27
केसीसी पर लिए गए 3 लाख रुपए लेने का बिया’ज़ दर 9 प्रतिशत है। लेकिन सरकार किसान के फा’यदे के लिए 2 प्रतिशत किसानों कि सब्सीडी में जाते है। इस तरीके से किसान को 7 प्रतिशत लौटना पड़ता है उसमें भी अगर टाइम से पहले वा’पस कर देते है तो सिर्फ 4 प्रतिशत ही बिया’ज़ जाती है। वैसे किसानों को बैंक वाले 31 मार्च तक कर्ज़ चुकाने को कहते है और अगर किसी वजह से कोई भी किसान ऐसा नही कर पता तो उसक 7 प्रतिशत ही देना पड़ेगा।

सुत्रो से पता चला है की एक बैंक के ब्रांच मैनेजर का कहना हैं की अगर किसी के पास 2 हेक्टेयर ज़मींन् है तो उस पर 2 लाख तक का लो’न मिल सकता है जैसा कि सबको पता है कि लो’न का मसला हर बैंक में अलग अलग होता है और बैंक किसान को KCC प्रोवाइड करता है जिससे वो कभी भी पैसा निकाल सकतें है। KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) से हासिल किया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) रुपे KCC जारी करता है। – SBI, BOI और IDBI बैंक से भी यह का’र्ड लिया जा सकता है।