बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फेरे लेकर हमेसा के लिए एक हो गए हैं. दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे ले लिए हैं। ये बात अलग है कि अब तक इस कपल ने शादी की कोई तस्वीर शेयर सामने नन्हीं आई है। फैंस दोनों के वेडिंग लुक का इंतजार कर रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे है कि देर रात तक ये अपने कपल सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर सकता है। इसी बीच शादी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बैंड-बाजा बाराती पैलेस से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमे सफेद रंग की घोड़ी पैलेस से बाहर आती दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
यह वहीं घोड़ी है, जिसपर सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे थे। शादी में दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार एंट्री की थी। एक्टर ने सलमान खान के गाने ‘साजन जी घर आए’ गाने पर एंट्री की थी। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘बार बार देखो’ के फेमस गाने ‘काला चश्मा’ पर भी डांस किया था।