बेस्ट CM की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केजरीवाल, सर्वे में इनको लिमा पहला स्थान

1
134

देश में इस समय 30 प्रदेशों में चुनी हुई सरकारें हैं. इसमें दिल्ली और पुडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो हर काम में अलग ही नजर आते हैं, लेकिन अगर बात बेस्ट परफॉर्मर की हो तो वह न सिर्फ अलग ही हैं बल्कि दूसरे राज्यों के अपने समकक्षों से कई कदम आगे खड़े मिलते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में हुए एक सर्वे में जनता ने इस बात पर अपनी मुहर लगाई है.

इंडिया टुडे और सी वोटर के हाल ही में किए गए सर्वे में देश का मूड जानने की कोशिश की गई है. इस सर्वे में बेस्ट सीएम चुनने की बारी आई तो योगी आदित्यनाथ जनता की पहली पसंद बने. सर्वे के मुताबिक 39.1 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम के रूप में चुना है.

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल का नाम योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरे नंबर आता है. 16 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपनी पसंद बनाया है जबकि 7.3 प्रतिशत लोगों की पसंद ममता बनर्जी, बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

सर्वे के अनुसार, सीएम योगी की लोकप्रियता उनके काम के चलते बढ़ी है. वहीं, पिछले साल अगस्त की तुलना में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है. अगस्त 2022 में केजरीवाल 22 प्रतिशत लोगों की पसंद थे. ममता बनर्जी की लोकप्रियता में भी पिछले साल से 1 फीसदी की गिरावट आई है. देश के 30 राज्यों में बेस्ट सीएम चुनने के लिए सर्वे कराया गया था. इसमें 1,40,917 लोगों के हिस्सा लेने का दावा किया गया है.

1 COMMENT

Comments are closed.