केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : महाराष्ट्र समेत इन राज्यों के रहने वाले हैं मृतक

0
90

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश मामाशले में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO अपर सचिव सी रविशंकर ने हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मृतकों में 4 महिलाएं हैं। मृतक गुजरात और तमिलनाडु के हैं। घटना का कारण खराब मौसम और अचानक घाटी में कोहरा छाना बताया जा रहा है। SDRF, DDRF और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

मृतकों की सूची

1.पूर्वा (26)।

2.उर्वी (25)।

3.कृति (30)।

4.सुजाता (56)।

5.प्रेम कुमार (63)।

6.काला (60)।

7. पायलट अनिल सिंह।

11 634e6ad85c7fa 10 634e6a803466f