विक्की कौशल के साथ क्लिनिक पहुंचीं कटरीना कैफ, होने लगी ये चर्चाएं

0
86

मुंबई : कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि कपल ऐसी खबरों से इनकार ही करता रहा है। कटरीना को इसी हफ्ते एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां उन्होंने ढीले ढाले कपड़े पहन रखे थे। फिर से इसकी चर्चा होने लगी कि क्या उन्होंने बेबी बंप छुपाने के लिए ऐसे कपड़े पहने हैं।

इस बीच अब कटरीना कैफ और विकी कौशल को मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। शुक्रवार को पपराजी ने कपल को अस्पताल से निकलने के दौरान अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लगने लगे हैं।

कटरीना कैफ ने इस दौरान पिंक कलर का लूज कुर्ता पहना हुआ है। उन्होंने मास्क और चश्मा लगा रखा है। कटरीना ने अपने बालों को पोनी किया हुआ है। उनके आगे विकी को देखा जा सकता है। दोनों अपनी गाड़ी की ओर आगे बढ़ रहे हैं। क्लिनिक के बाहर से कटरीना और विकी की तस्वीर आने के बाद अब सवाल है कि क्या कपल जल्द ही खुशखबरी का ऐलान करने वाला है। बहरहाल इन सबके बीच अभी ये पता नहीं चला कि कटरीना और विकी किस वजह से अस्पताल पहुंचे थे।

आलिया और रणबीर ने जब से अपने आने वाले बच्चे के बारे में जानकारी दी है तब से कटरीना-विकी और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह से फैन्स लगातार पूछ रहे हैं कि वो कब गुड न्यूज देने वाले हैं। इस बीच कटरीना जब भी स्पॉट हुई हैं उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें फैली हैं। कटरीना इन दिनों अपने वर्कफ्रंट पर बिजी हैं। वह सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3‘ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘मैरी क्रिसमस‘ और ‘जी ले जरा‘ है।