कर्नाटक के हिन्दू युवक ने दिया इंसानियत का सबूत, इस मुस्लिम शख्स को…

0
330

जैसे के सभी जानते है भारत एक ऐसा देश है यहां बहुत से मजहब को मानने वाले लोग रहते हैं। यहां धर्म और जाती को लेकर काफी विवाद भी होते हैं। कभी सियासी मसले पर तो कभी आपसी मसले पर। हाल ही में देश में मोब लिंचिंग (Mob lynching) के भी काफी मामले सामने आए थे। लेकिन सिर्फ ऐसा ही नहीं है, देश में अब भी ऐसे लोग हैं जो इन विवादों को खत्म करना चाहते हैं और हिन्दू मुस्लिम एकता को कायम रखना चाहते हैं। ऐसा ही एक इंसानियत भरा मामला कर्नाटक से सामने आया है।

बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में नेत्रावती नदी में डूब रहे एक मुस्लिम शख्स की जान एक हिन्दू युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बचाई। रवि नाम का ये युवक अपनी जान को दाव पर लगा कर नदी में कूद पड़ा और सलीम नाम के इस शख्स को डूबने से बचा लिया। इस घटना से एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसानियत के आगे धर्म और ​जाति का कोई हैसियत नहीं होती। बताया जा रहा है कि डूबने वाले इस शख्स का नाम सलीम है और वह दक्षिण कन्नड़ की जनता कॉलोनी में रहता है।
images 16 2
जानकारी के मुताबिक वह नेत्रावती नदी के पास गया था तभी उसका पैर फिसला और वह नदी में गिर पड़ा। गिरने के बाद उसने काफी बार बाहर आने की कोशिश की लेकिन नाकामियाब रहा। जिसके बाद इस रवि नामक युवक ने इसको डूबता देख पानी में कूद गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बाढ़ राहत यूनिट को भी इस बात की जानकारी दे दी। राहत यूनिट के इनचार्ज अधिकारी दिनेश बी.ने बताया कि “रवि सलीम को लेकर नदी के किनारे पहुंच गया था लेकिन किचड़ ज्यादा होने के कारण वहां से निकल नहीं पा रहा था। बाद में राहत टीम ने रस्सी से दोनों को खींच कर बाहर निकाला।”