देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण इन दिनों लॉकडाउन के चलते छोटे से लेकर बड़े तक सभी होम क्वॉरेंटाइन में है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी घर पर रहते हुए अपने अपने तरीके से जहां एक तरफ फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं उसके साथ-साथ फिटनेस गोल भी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं करीना कपूर खान का एक वर्कऑउट वीडियो सोशल मीडिया पर समझ आया हुआ है,जिसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ सीढ़ियों पर चढ़ते उतरते हुए रनिंग एक्सरसाइज कर रही हैं। उनके इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब तक यह वीडियो हजारों से भी अधिक बार देखा जा चुका हैं।
आपको बता दें कि, यूं तो करीना कपूर खान अपने गॉसिप के लिए पूरे बॉलीवुड में जानी जाती हैं परन्तु इसके बावजूद वह शुरू से ही सोशल मीडिया से बहुत दूर रही है लेकिन पिछले कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एंट्री ली है। बहुत कम ही दिनों में उनके इंस्टाग्राम पर आते ही मिलियंस में फॉलोअर भी हो गए। इस समय वह इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं दिल्ली अपने वर्कआउट की सेल्फी अपने फैंस के साथ अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
जा’नकारी के लिए बता दें कि,इससे पहले करीना कपूर ने अपने बचपन की फोटो पोस्ट कर फैन्स को शॉक्ड कर दिया था। उनकी इस क्यूट तस्वीर को लाखों में लाइक्स मिले थे। सोशल मीडिया पर भी यह काफी वायरल हुई थी। लॉकडाउन के पहले की बात करें तो करीना कपूर खान इस समय ‘लाल सिंह चढ्डा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, सभी फिल्मों की शूटिंग को कोरोना वायरस की वजह से रोक दिया गया है।