कानपुर पुलिस की ड्यूटी रोस्टर बदली,नये नियम सुनते ही पुलिस विभाग में ख़ुशी की लहर

0
332

देश मे कोरोना संकट को देखते हुए काफी दिनों से लॉकडाउन चल रहा है। वहीं पुलिसकर्मी, डॉक्टर,और सफाई कर्मी ऐसे लोग हैं जो निरंतर बिना किसी संकट की परवाह किए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इस कारण देश में काफी संख्या में डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी करोना वायरस से ग्रसित हो गए।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में बढ़ रहे पुलिसकर्मियों ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उनकी ड्यूटी के घंटों को 12 घण्टे से 8 घण्टे कर दिया है।

पुलिस के उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने थानों में नया ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए, जिसके तहत पुलिस के सिपाहियों को 12 घंटे नहीं बल्कि 8 घंटे ही अपनी ड्यूटी टाइम में सेवाएं देनी होगी।पुलिस के उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने थानों में नया ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए, जिसके तहत पुलिस के सिपाहियों को 12 घंटे नहीं बल्कि 8 घंटे ही अपनी ड्यूटी टाइम में सेवाएं देनी होगी।

इस खबर को सुनकर पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।निश्चित ही इसके चलते पुलिसकर्मी ज्यादा से ज्यादा अपने खान-पान पर ध्यान दे सकेंगे ,परिवार के साथ समय बिता सकेंगे और अपने फिटनेस को और अधिक मेनटेन कर सकेंगे।इस बारे में बात करते हुएपुलिस आरक्षी पूर्णिमा पांडे ने बताया 8 घंटे की ड्यूटी से अपने अपने परिवार के भविष्य बारे में सोच सकेंगे अभी बाहर के खाते हैं फिर अपने हाथ से बना कर खाना भी खा सकेंगे। वहीं पुलिस कांस्टेबल सुनीता यादव ने बताया कुछ सोचकर ही अधिकारियों ने यह फैसला लिया होगा निश्चित तौर पर इससे लाभ मिलेगा।