ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर से हटाया ‘कांग्रेस’ का ज़िक्र, अब कहा ये..

0
744

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन ख़बरों को बेबुनियाद बताया है जिसमें कहा गया था कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. इन बातों को ज़ोर तब मिला जब उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा लिया. मध्य प्रदेश के क़द्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक महीने पहले मैंने अपना ट्विटर प्रोफाइल पर बायो को थोड़ा बदला.

सिंधिया ने कहा कि लोगों ने मुझे सलाह दी कि मैं अपना ट्विटर प्रोफाइल छोटा करूँ. सिंधिया ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि इस बारे में जो भी अफ़वाहें चल रही हैं वो बेबुनियाद हैं.उल्लेखनीय है कि ऐसा कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार से ख़ुश नहीं हैं. वो ख़ुद मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक थे लेकिन पार्टी ने अंत में कमलनाथ के नाम पर मुहर लगाईं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में ‘पब्लिक सर्वेंट’ और ‘क्रिकेट एनथूज़ियास्ट’ लिखा है. प्रोफाइल बायो में कांग्रेस पार्टी का नाम न होने की वजह से इस तरह की बात होने लगी कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी से ख़फ़ा हैं और अब पार्टी से अलग होने की सोच रहे हैं.