छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित घने जंगलों में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर थाना क्षेत्र में निकली थी।
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक नक्सली को मार गिराया गया है, जबकि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने अपनी शहादत दी। इसके अलावा, दो नक्सलियों को घायल करने के साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
इससे पहले, बीजापुर और नारायणपुर से सटी महाराष्ट्र की सीमा पर भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 31 नक्सली मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृत नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
इसी बीच, बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है। यह मुठभेड़ नेशनल पार्क क्षेत्र में, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर चल रही है। इस दौरान दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के लिए सुरक्षाबलों का अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सलियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही हैं। बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जैसे इलाकों में सुरक्षाबल गश्त बढ़ा चुके हैं, ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।