जानिए लॉकडाउन 4 में लखनऊ में मिलेंगी कौन-कौन सी एक्स्ट्रा सुविधाएं…..,

0
394

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का 17 मई को तीसरा चरण पूरा हो जाएगा।सोमवार से शुरू होने वाले चौथे चरण के लॉकडाउन में सरकार जनता को और अधिक रियायतें देने के विचार में है।शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि रेड जोन में स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा हॉल को देश में कहीं भी खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन सैलून,नाई की दुकानें,डेंटिस्ट और चश्मे की दुकानों को अनुमति दी जा सकती है। 

सूत्रों से मिली जा’नकारी के अनुसार,सरकार ने जो रिपोर्ट केंद्र को भेजी है, उसमें दूध, दही और लस्सी की दुकानों को भी खोले जाने की योजना है।इसके अलावा चश्मे की दुकानों को खोलने और दांत के डॉक्टरों को अपना क्लीनिक खोलने की अनुमति भी दी जा सकेगी। दरअसल, कुछ दिन पहले चश्मा कारोबारियों ने सरकार के सामने मांग रखी थी कि उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए।इसके बाद ही सरकार ने यह फैसला लेने की योजना बनाई है।

बता दें कि,पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों देश के नाम अपने संबोधन के दौरान लॉकडाउन-4 की जानकारी दी थी।पीएम ने कहा था कि इस बारे में राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद केंद्र सरकार निर्णय लेगी।जिसके बाद देश के सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन-4 के दौरान दी जाने वाली रियायतों की लिस्ट बना रही है।देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आम जनता से इसको लेकर सुझाव मांगे और उसे केंद्र सरकार को भेजा है। वहीं, बिहार, यूपी, एमपी और अन्य राज्यों की सरकारें भी लॉकडाउन-4 में दी जाने वाली रियायतों को लेकर तैयारियां कर रहे हैं।