जैकलीन फर्नांडिस को मिल गई राहत, अभी नहीं जाएंगी जेल…

0
113
Jaiklin

जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा ठग सुकेश मामले में ज्यादा चर्चा में हैं।  फिल्म ’राम सेतु’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। जैकलीन फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर उन्हें दिल्ली पहुंचना पड़ा। फिलहाल सुकेश केस में जैकलीन को बड़ी राहत मिल गई है।उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार की दोपहर को अभिनेत्री दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जमानत याचिका पर सुनवाई की पेशी में वह शामिल हुईं।

इन सबके बावजूद वह उनके साथ रहीं। जैकलीन ने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे। इनमे लग्जरी वस्तुएं शामिल थीं। केवल जैकलीन ही नहीं सुकेश ने उनके परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी। उनके अलावा मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया। दोनों अभिनेत्रियों का नाम ईडी की पहली चार्जशीट में गवाह के तौर पर शामिल था। जबकि बाद में जैकलीन को मामले में आरोपी बनाया गया।