इजराइल अब मिल गई ये चेतावनी, इसके बाद हुई ये..

0
1067

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने ज़ायोनी शासन को ग़ज़्ज़ा पट्टी पर किसी भी प्रकार के हमले के बारे में सचेत किया है। पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हमास ने एक बयान जारी करके कहा है कि हमास आंदोलन ने मिस्र द्वारा कड़े लहजे हमें ज़ायोनी शासन को सचेत कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास ने मिस्र को बताया कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर किसी भी प्रकार के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि हमास आंदोलनन का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ सदस्य रूही मश्तही के नेतृत्व में पिछले सोमवार करो मिस्री अधिकारियों से मुलाक़ात के लिए क़ाहिरा पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी शासन ने दिसम्बर 2017 से ग़ज़्ज़ा पट्टी पर नये हमलों का क्रम शुरु कर रखा है। ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हमलों में अब तक हज़ारों फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हो चुके हैं।