आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, मात्र 19 गेंदों में जड़े 96 रन…

0
168

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां वक्त बदलते देर नहीं लगती है। कभी कभी एक खिलाड़ी ही पूरा बीच जीता ले जाता है तो कभी कभी पूरी टीम भी मिल कर मैच जीत नहीं पाती। आपको बता दें कि T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है और खिलाड़ियों ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है। आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों को हैरान कर दिया है। कल नॉर्थ ग्रुप में वॉरविकशायर और नॉर्थम्पटनशायर के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग अपने बल्ले से लोगों का मनोरंजन करते दिखाई दिए।

पॉल ने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू करदी और केंद्र को 19 बार बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। इस दौरान वह अपने रिकॉर्ड से मात्र 2 रन दूर रहे। रिकॉर्ड भले ही ना बनाया हो लेकिन उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जिसको लोग हमेशा याद रखने वाले हैं। बता दें कि उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के गेंदबाज जेम्स सेल्स की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 बाउंड्री लगाई। इसमें 5 छक्के और एक चौका शामिल था। इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने 51 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली।

images 3 9

अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके जड़े, जिसकी मदद से उन्होंने मात्र 46 गेंदों में ही अपनी शतक को पूरा किया। अगर देखा जाए तो सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से ही उन्होंने 19 गेंदों में 96 रन जड़ दिए। एक समय तो ऐसा लगा था कि वह 6 गेंदों में 6 छक्के लगा कर रिकॉर्ड कायम कर देंगे। लेकिन आखरी बाल पर चौका आने की वजह से वह केवल 6 गेंदों पर 34 रन ही बना पाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम मैच को जीतने में कामयाब रही।