सलमान और आलिया की नहीं बनेगी जोड़ी..इंशाल्लाह को लेकर आयी बड़ी ख़बर

0
525
Alia Bhatt- Salman Khan

सलमान ख़ान इन दिनों अपनी फ़िल्म दबंग 3 की शू’ट में व्यस्त हैं। वहीं आगे उनके लिए कुछ फ़िल्में शूट शुरू होने के इंतज़ार में हैं। सलमान ख़ान की दबंग 3 के अलावा जिस फ़िल्म की सबसे ज़्यादा चर्चा है वो फ़िल्म है सलमान ख़ान और आलिया भट्ट की फ़िल्म “इंशाल्लाह”। ख़बर थी कि इस फ़िल्म को लेकर संजय लीला भंसाली काफ़ी उत्साहित थे लेकिन दोनों लीड ऐक्टर्ज़ की डेट उपलब्ध न होने के कारण इस फ़िल्म की शू’ट को सितम्बर की शुरुआत तक के लिए रोका गया था।

वहीं सितम्बर से ही शुरू हो रहा है TV का चर्चित रिएलिटी शो बिग़ बॉस, इस प्रोग्राम के साथ-साथ सलमान फ़िल्म की शू’ट करने वाले थे। लेकिन अब इस फ़िल्म को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। सलमान ख़ान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया से एक मैसेज लिखकर अपने फ़ैन्स को बताया कि इंशाल्लाह 2020 में ईद में रीलिज़ नहीं होगी लेकिन वो ईद में किसी फ़िल्म के साथ ज़रूर मिलेंगे। इसके तुरंत बाद ही भंसाली प्रोडक्शन से एक ऑफ़िशियल ट्वीट आया जिसमें ये कहा गया कि भंसाली प्रोडक्शन ने फ़िल्म इंशाल्लाह को अभी नहीं बनाने का फ़ैसला किया है। आगे की ख़बरें वो बाद में देंगे।

इस ट्वीट्स के बड़ा से फ़ैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया। फ़ैन्स काफ़ी लम्बे समय से आलिया और सलमान की जोड़ी को देखने का इंतज़ार कर रहे थे। वहीं अचानक इस तरह की ख़बरें आने के बाद से ये अटकलें भी लगायी जा रही हैं कि ये सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच किसी तरह के मतभेद का कारण भी हो सकता है। अभी कुछ ही दिन पहले ख़बरें आयीं थीं कि फ़िल्म के थिएटर राइट्स भी ऊँचे दामों में बिके हैं और अचानक फ़िल्म के न बनने की ख़बर आना इसी बात की ओर इशारा करता है।