LOC पर घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम, 3 आतंकी पकड़े

0
102

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर स्थित चेतन चौकी के इलाके में घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया है। सेना ने तीन से चार आतंकियों को पकड़ा है जिसमें एक घायल है। इस फायरिंग में सेना का एक जवान जसप्रीत सिंह भी घायल हो गया है।

इससे पहले पुंछ में LOC पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना वहां फायरिंग की है और सर्च ऑपरेशन चलाया है। एलओसी के नजदीक बुधवार सुबह गुलपुर सेक्टर में आतंकियों के द्वारा घुसपैठ की जानकारी मिलने पर सेना ने फायरिंग की है। इसके बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया है, ताकि आतंकियों को काबू किया जा सके।

बुधवार सुबह चार बजे छोटे हथियार से सेना ने LOC पर फायरिंग की। इसके बाद उस इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है। इस दौरान सेना ने तीन लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तीनों आतंकियों के नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर हैं। इसमें से फारूक घायल है। इनके पास से AK-47 बंदूक, एक मैग्जीन, AK-47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट और एक संदिग्ध आईईडी मिला है।