एशिया कप में भारत-पाक का महामुकाबला आज

0
140

स्पोर्ट्स डेस्क: भाजपा और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच पूरी दुनिया को देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता है। दोनों ही देशों के बीच क्रिकेट द्वीपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जाती है। लेकिन, आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों को आमना-सामना हो ही जाता है।

इस बार एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। ये मैच कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एशिया कप का ओपनिंग मैच नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीतकर पाकिस्तान टीम के हौसले बुलंद है। वहीं, रोहित शर्माकी अगुआई वाली भारतीय टीम एशिया कपमें अपना पहला मुकाबला खेलने उतरने वाली है।

दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद आमना-सामना हो रहा है। आखिरी बार इस फॉर्मेट में वनडे विश्व कप का मैच 2019 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 89 रन के चलते जीत मिली थी। उस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था।