नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी के बाद फ्लाइट की रायपुर में आपात लैंडिंग की गई है। अधिकारियों को मिली धमकी के बाद ये एक्शन लिया गया।
पुलिस ने बताया कि विमान में बम की धमकी के बाद गुरुवार सुबह 187 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ फ्लाइट की रायपुर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद विमान को लैंड करवाया गया था।