टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बिन्नी को नहीं मिली जगह

0
168

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अब से कुछ ही देर में टीम का ऐलान होना है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में बदलाव की उम्मीद बेहद कम दिखाई दे रही है.
भारतीय टीम के सेलेक्टर्स को कुछ नामों पर माथापच्ची करनी पड़ सकती है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का हालिया फॉर्म सवालों में रहा है. धवन वेस्टइंडीज में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए थे, और उन्हें टीम से अंदर बाहर होना पड़ा था.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, और वो पूरे दो सालों से टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं. गंभीर ने पहले मैच में इंडिया रेड के खिलाफ 77 रन की पारी खेली, फिर इंडिया ग्रीन के खिलाफ पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 59 रन बनाए. इसके बाद फाइनल की पहली पारी में 94 रन की पारी खेल चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चयनकर्ता धवन की जगह गंभीर को टीम में मौका दे सकते हैं. दलीप ट्रॉफी का मुकाबला देखने के लिए संदीप पाटि‍ल एंड कंपनी स्टेडियम में मौजूद थी.