भरतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक के बाद बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए T20 और टेस्ट टीमों का ऐलान कर दिया है। और इस बार टीम में कुछ बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का मौक़ा दिया गया है। तो कुछ पुराने चेहरों को एक बार फिर से आज़माया जा रहा है। ऐसा ही एक चेहरा हैं, केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन जिन्हें टीम इंडिया में एक बार फिर से मौक़ा दिया गया है। बता दें कि विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 212 रन बनाने वाले सैमसन ने अपना पिछला एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2015 में हरारे जिंबाब्वे में खेला था।
नए चेहरे के रूप में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने का मौक़ा मिला है। शिवम दुबे को यह मौक़ा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल करके दिया गया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या 4 अक्टूबर को लंदन में अपने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराने के बाद रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं। टीम की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमारे पहले के T20 दल में हार्दिक थे। और हमने विजय शंकर को भी आज़माया था। अब हमने महसूस किया है कि ऑलराउंडर की भूमिका के लिए शिवम को मौक़ा मिलना चाहिए। जिसमें वह पूरी तरह फिट बैठते हैं। वे आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं। और उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारत-ए सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन मैचों की आगामी T20 सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है। और उप कप्तान रोहित शर्मा T20 सीरीज़ की कमान संभालेंगे। जबकि टेस्ट सीरीज़ में विराट फिर से टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। दोनों टीमें इस प्रकार हैं। T20 टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, यजुवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और टेस्ट टीम में- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत।