भारत ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट, लगातार 18 सीरीज जीत चुका भारत

0
33

कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने पांचवें दिन सात विकेट से कानपुर टेस्ट जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. घर पर भारत की यह लगातार 18वीं सीरीज जीत है.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 280 रन से अपने नाम किया था. उस मैच में भारत की तरफ से आर अश्विन ने 113 रन और रवींद्र जडेजा ने 86 रन पहली पारी में बनाए थे. दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 119 रन और ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली थी. दूसरा टेस्ट जो कि कानपुर में खेला गया, उसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here