इंदौर में हुई भाजपा नेताओं की गिरफ़्तारी, कर रहे थे प्रद”र्शन

0
583
BJP leaders

देश में इन दिनों प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। एक ओर जहाँ CAA, NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं भाजपा भी समर्थन में रैलियाँ निकाल रही हैं। इंदौर में भाजपा के नेताओं ने वहाँ की सर’कार के ख़िला’फ़ प्रदर्शन की बात कही गयी। इस पर वहाँ धा’रा 144 लगा दी गयी थी लेकिन इसके बाद भी भाजपा के नेताओं ने प्रदर्शन किया और उनहन गिर;फ़्तार कर लिया गया है।

इंदौर में गिर’फ़्तार होने वाले नेताओं में लोकसभा अद्धयक्ष सुमित्रा महाजन शामिल हैं। उनके अलावा बीजेपी नेताओं में एमपी बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह भी हैं। उन सभी का कहना है कि प्रदेश में मा’फिया के ख़िला’फ़ मुहिम के नाम पर सरकार बीजेपी नेताओं पर दुर्भा’वनावश कार्र’वाई का आरो’प लगा रही है। इसके ख़िला’फ़ ही प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के लिए सभी कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे और इसी दौ’रान पुलिस ने सभी को हिरा’सत में ले लिया। भाजपा नेताओ ने सर’कार की वादा खिला’फ़ी के लिए प्रदर्शन करने की ठानी है जिनमें उन्होंने किसानों की क’र्ज मा’फी नहीं होने और बेरो’जगारों को भ’त्ता नहीं मिलने को लेकर विरो’ध प्रदर्शन शुरू किया।