IND vs AUS 5th Test : भारतीय पारी 185 रनों पर ढेर

0
42

मेलबर्न टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। टीम के अंदरखाने मन-मुटाव की खबरें हैं। ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक होने से कोच गौतम गंभीर नाराज हैं। ऐसे में भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंच चुकी है जहां उसे अपनी साख बचानी है।

साख बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखने की। बीते 10 साल से भारत के पास ही ये ट्रॉफी है और इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का अच्छा मौका है। टीम इंडिया ये नहीं चाहती और इसलिए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में बड़े फैसले लिए हैं।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर इस मैच में फेल हो गई। मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी जिस तरह से चल रही थी उससे लग रहा था कि उसका 150 रनों तक पहुंचना भी मुश्किल है। हालांकि, टीम इंडिया ने ये आंकड़ा पार कर लिया है। 67वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार बुमराह ने ये आंकड़ा पार किया।