मसूरी में युवक ने साड़ी पहनी, मेकअप किया और फांसी के फंदे से झूल गया

0
37

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBS) में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनुकूल रावत के रूप में हुई है, जो अकादमी में ही काम करता था।

पुलिस से जानकारी मिली कि आज मसूरी में नियुक्त होमगार्ड कर्मचारी सुभाष ने थाना मसूरी पर सूचना दी कि अनुकूल रावत पुत्र विपेद्र सिंह रावत उम्र 22 वर्ष ने एलबीएस मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल पंचायतनामा मय कागजात घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि मृतक अनुकूल रावत ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा रखीं है और दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा है। दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया जिसकी वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी की गई ।मृतक का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी मिली कि मृतक अनुकूल रावत एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत था और अपने सरकारी आवास में अकेले रहता था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटना के कारणो की जांच की जाएगी।

जानकारी मिली है कि युवक अकादमी में ही काम करता है लेकिन जब वह काम पर नहीं पहुंचा तो उसके कमरे में जाकर देखा तो ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर पुलिस अंदर गई तो साड़ी पहने और चेहरे पर मेकअप किए हुए युवक फंदे से लटका हुआ था। पुलिस प्रथमदृष्टयता इसे आत्महत्या मान रही है।मसूरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि युवक मानसिक रूप से बीमार हो सकता है।

इस घटना के बारे में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है.यह घटना अकादमी के भीतर हुई, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस इस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

नाम पता मृतक

अनुकूल रावत पुत्र विपेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष।