दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह महत्त्वपूर्ण मैच रविवार को दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित खिताबी भिड़ंत के लिए पिच का चयन कर लिया गया है, जिससे मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।
पहले इस्तेमाल की गई पिच पर खेला जाएगा फाइनल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल मुकाबले के लिए उसी पिच का उपयोग किया जाएगा, जिस पर ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-प्रोफाइल मैच खेला गया था। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने अपनी दो सप्ताह की पिच आराम नीति को बरकरार रखते हुए यह निर्णय लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले इस मैदान पर आईएलटी20 (ILT20) टूर्नामेंट खेला गया था, जिससे नई पिच तैयार करने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाया। ऐसे में आईसीसी के पास इस पहले इस्तेमाल की गई पिच को दोबारा उपयोग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
दो हफ्ते बाद फिर उपयोग होगी यह पिच
इस पिच का आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान हुआ था, और अब 9 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल में इसका दोबारा उपयोग होगा। भारत के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी इस नीति का समर्थन करते हुए कहा कि ग्राउंड स्टाफ ने पिच को दो सप्ताह का पूरा आराम दिया है, ताकि यह मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो सके। उनके अनुसार, पूरे टूर्नामेंट में मैदान और आउटफील्ड की देखभाल बहुत ही बारीकी से की गई है, जिससे दुबई की तेज़ गर्मी के बावजूद आउटफील्ड हरी-भरी बनी हुई है।
स्पिनरों की भूमिका हो सकती है अहम
दुबई की गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के कारण स्पिन गेंदबाजों की भूमिका इस फाइनल मुकाबले में और भी महत्वपूर्ण हो सकती है। सेंटर विकेट को पिछले कुछ दिनों से कवर में रखा गया था और इसका पहला औपचारिक निरीक्षण शनिवार को किया जाएगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला था। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर समेट दिया था, जहां स्पिनरों ने पांच विकेट झटके थे। वहीं, भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दुबई में तेज गेंदबाजों का भी दबदबा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 860 विकेट गिरे हैं, जिनमें से 493 तेज गेंदबाजों को और 350 स्पिनरों को मिले हैं। इस मैदान पर पिछले 9 वनडे मैचों में 123 विकेट गिरे हैं, जिनमें से 70 तेज गेंदबाजों और 50 स्पिनरों ने लिए हैं। ऐसे में पिच का मिजाज तेज और स्पिन गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल माना जा सकता है।
भारत के लिए ऐतिहासिक मौका
भारतीय टीम का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां अब तक खेले गए 10 वनडे मुकाबलों में भारत ने 9 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच टाई रहा है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उसे हार मिली, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे। साल 2000 में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने और चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हुई हैं, जहां दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।