सऊदी में भूखे-प्यासे फंसे हैं सैकड़ों भारतीय

0
162

सऊदी अरब के शहर जेद्दा में पिछले तीन दिनों से लगभग 800 भारतीय भूखे-प्यासे फंसे हैं.एक व्यक्ति इमरान खोखर ने ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ये जानकारी दी. इस ट्वीट के जवाब में सुषमा ने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सऊदी अरब जा रहे हैं.
सुषमा के मुताबिक़ उन्होंने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को बेरोज़गार भारतीय कामगारों को मुफ़्त खाना देने को कहा गया है.
खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में भारतीय नौकरी करते हैं. पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सऊदी अरब और दूसरे खाड़ी देशों को भारी नुक़सान झेलना पड़ा है.
इसके अलावा कई खाड़ी देशों में राजनीतिक अस्थिरता से कंपनियां बंद हुई हैं और बड़ी संख्या में भारतीयों को नौकरियां गंवानी पड़ी हैं.
इससे भारतीय कामगारों के सामने आजीविका का संकट तो है ही, बक़ाया वेतन का भुगतान नहीं मिलने से उनके सामने खाने तक का संकट पैदा हो गया है.
सुषमा ने ट्वीट किया, “मेरे सहयोगी वीके सिंह इस मामले को सुलझाने के लिए सऊदी अरब जाएंगे और एमजे अकबर इस मामले को सऊदी और कुवैत के अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे.”
उन्होंने एक और ट्वीट किया, “मैं आपको आश्वस्त करती हूँ कि सऊदी अरब में कोई भी बेरोज़गार भारतीय भूखा नहीं रहेगा. मैं हालात पर हर घंटे नज़र रख रही हूँ.”
सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाड़ी देशों सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 60 लाख भारतीय काम करते हैं.
सऊदी अरब की बात करें तो वहाँ की लगभग एक-तिहाई आबादी विदेशी है और इनमें भारतीयों की तादाद तकरीबन 30 लाख है.