एलोरा बेकरी में भीषण आग, दो अन्य दुकानें भी चपेट में, लाखों का नुकसान

0
11

देहरादून: राजपुर रोड स्थित एलोरा बेकरी की दोनों दुकानों में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास की दो अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

एलोरा बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि आग तड़के लगी, जिससे बेकरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि बगल की दो अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं और वहां रखा सामान भी नष्ट हो गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहीं। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here