मुंबई और ठाणे में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

0
96

मुंबई : मौसम विभाग ने मुंबई में बुधवार को मध्‍यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आइएमडी ने मुंबई में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यहां सप्ताह के मध्य तक भारी बारिश जारी रहेगी लेकिन 16 सितंबर के बाद बारिश कम होने लगेगी।

मंगलवार को शहर में ‘येलो’ अलर्ट रहा। शहर में बीते 24 घंटों में 93.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं कोलाबा में 59.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। 14 सितंबर के लिए, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और ठाणे के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जबकि पालघर और पड़ोसी रायगढ़ के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

वहीं, IMD ने 15 सितंबर के लिए सभी चार क्षेत्रों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इस सीजन में 1 जून से 10 सितंबर तक- आईएमडी कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं ने क्रमशः 1,862.5 मिमी और 2,401.2 मिमी बारिश दर्ज की है।

IMD के अधिकारी ने बताया कि “अगले कुछ दिनों के लिए, शहर और उसके उपनगरों में मध्यम वर्षा होगी, अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटों में अधिकतम तापमान 31-30 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। ”

इस सप्‍ताह बारिश का क्रम जारी रहेगा गुरुवार को यह चरम पर होगा। सप्ताह की संचित वर्षा 180 मिमी को छू सकती है या उससे भी अधिक हो सकती है। गुरुवार के आसपास शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 16 सितंबर से बारिश कम होने लगेगी और अगले सात दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी।