भूलकर भी नज़रंदाज न करें शरीर के ये संकेत..किडनी की ख़राबी का

0
387

हमारा शरीर हमें हर बात का संकेत देता है, अगर शरीर में कुछ गड़बड़ होने वाली हो तो भी शरीर हमें अलग-अलग संकेत के ज़रिए ये बात बताना चाहता है। हम आज आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो शरीर तब भेजता है जब किडनी से सम्बंधित कोई परेशानी हो. किडनी शरीर का एक बहुत ज़रूरी अंग है, जो शरीर से ज़रूरी पोषक तत्व ख़ून के ज़रिए पूरे शरीर में भेजता है और बाक़ी बचे विशैले तत्वों को मूत्र के ज़रिए बाहर निकाल देता है।

यदि किडनी अच्छी तरह काम न करे तो हमारे पूरे शरीर के लिए घातक हो सकता है। जब किडनी अच्छी तरह काम नहीं करती तो उसके कुछ लक्षण पहले से नज़र आने लगते हैं। जैसे अगर आपके हाथ-पैरों में सूजन आए तो इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे मुख्य कारण हो सकता है किडनी का ठीक से काम न करना। इसी तरह की सूजन आँखों के नीचे भी नज़र आ सकती है।

अगर आप कम काम करके या बिना मेहनत का काम करे ही थकान महसूस करते हैं तो इसकी भी एक वजह किडनी का ठीक से काम न करना हो सकता है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो इससे शरीर के बाक़ी अंग ठीक से काम नहीं कर पाते और थकान होती है। साँस लेने में तकलीफ़ हो तो भी ये किडनी के ठीक काम न करने का संकेत हो सकता है, जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है जो फेफड़ों तक पहुँचकर उन्हें काम करने में बाधा पहुँचाती है।

अगर आपको पेशाब करते समय जलन महसूस हो या बार-बार पेशाब जाना पड़े। इसी तरह अगर आप पेशाब रोक पाने में ख़ुद को असमर्थ पाएँ तो भी ये समस्या किडनी से जुड़ी हुई हो सकती है। इन संकेतों को नज़रअन्दाज़ करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। किडनी की समस्या से जुड़े इन संकेतों को लम्बे समय तक नज़र अन्दाज़ करने पर एक बड़ा संकेत मिलता है जब अचानक आप बेहोश हो जाते हैं। होश खो देना किडनी से जुड़ी समस्या का सबसे बड़ा संकेत है जो परेशानी के बढ़ने पर मिलता है।