हवा में ग’न लहराते शख़्स ने पुलिस के सामने मारी छात्र को गो’ली

0
993
Rambhakt Gopal

देश भर में CAA, NRC और NPC के ख़िला’फ़ देश भर में विरो’ध प्रद’र्शन चल रहे हैं। जामि’या मि’लिया इस्ला’मिया यूनिवर्सिटी में भी प्रद’र्शन लगातार चल रहे हैं। शुरुआती प्रद’र्शनों के समय पुलिस द्वारा की गयी हिं’सा के बाद से उनके सम’र्थन में कई विश्वविद्यालय आगे आए थे। आज दोपहर जा’मिया में हो रहे विरो’ध प्रद’र्शन के समय एक शख़्स हाथ में एक ग’न लेकर पहुँच गया। कई पु’लिस क’र्मियों के होने के बावजूद वो ग’न हवा में हि’लाता रहा और अं’त में फ़ा’यर भी कर दिया। इस घ’टना में एक छात्र ज़’ख़्मी हुआ है और गो’ली चलाने वाले शख़्स को पु’लिस ने हिरा’सत में ले लिया है।

इस शख़्स का नाम रामभक्त गोपाल बताया जा रहा है। कहा गया कि जा’मिया आने से पहले वो फ़ेसबुक पर LIVE भी था और उसने कहा कि अब जा’मिया का खेल ख़’त्म, कहा जा रहा है कि इसने गो’ली चलाने से पहले कहा “ये लो आज़ादी”। इसकी गो’ली से ज़’ख़्मी हुए छात्र का नाम शा’दाब फा’रुक है। गोली चलाते ही रामभक्त गोपाल को द’बोच लिया गया। जबकि ज़’ख़्मी छात्र को AIIMS ले जाया गया है। उसके बाएं हाथ पर ज़’ख्म हुआ है।

इसके बाद से ही जा’मिया मि’लिया इस्ला’मिया विश्वविद्यालय में प्रद’र्शन बढ़ गया है। पु’लिस की मौ’जूदगी में ऐसा होना पु’लिस की भूमिका पर सवा’ल खड़ा कर रहा है। यही नहीं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को भी इसके लिए ज़ि’म्मेदार बताया जा रहा है। हाल ही में अनुराग ठाकुर ने चु’नावी प्र’चार के दौ’रान भ’ड़काऊ ना’रा लगवाते हुए कहा था “देश के ग़’द्दारों को, गो’ली मा’रो…को”। कहा जा रहा है कि अनुराग ठाकुर के कहने पर युवा इस तरह का काम कर रहे हैं।