गुरुग्राम में लोगों को मिली राहत, हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, दिल्ली के हालात अब भी खराब…

0
109

दिवाली के बाद से बिगड़ी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता (Delhi Air Quality) में अब थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद चली हवाओं की वजह से ये मामूली सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली में हालात अब भी खराब हैं। दिल्ली की हवा अब भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वहीं, इस दौरान फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा ही हवाओं में सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरीदाबाद में 296 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

इसके अलावा गाजियाबाद में एक्यूआई 288, गुरुग्राम में 174 और नोएडा में 273 दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली और आस पास के इलाकों में प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार के अगले आदेश तक इन इलाकों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो आज रविवार के दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया था। वहीं, आपको बता दें कि आज शाम तक दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है।
images 15
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है। जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक हवाएं कमजोर रहेंगी। इस वजह से प्रदूषण स्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।