वाराणसी में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का भव्य स्वागत

0
93

वाराणसी : ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज काशी पहुंचे। नगर में दर्जनों स्थानों पर सन्तों, भक्तों व काशीवासियों ने किया जोरदार स्वागत।श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य जी महाराज ने दिया भक्तों को दर्शन व आशीर्वचन व पूज्यश्री के चरण पादुका का हुआ वैदिक मंत्रोचार से पूजन।

उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि महाराजश्री के काशी आगमन पर अखरी चौराहा,चितईपुर चौराहा,ककरमत्ता तिराहा,सुंदरपुर,गांधी नगर,नरिया, लंका,रविदास गेट,संकटमोचन तिराहा,दुर्गाकुण्ड,गुरुधाम चौराहा, चेतमणि चौराहा व सोनारपुरा चौराहा पर संतों,भक्तों व काशीसियों ने माल्यापर्ण,पुष्पवर्षा कर शंकराचार्य जी महाराज का जयोद्घोष के संग भावपूर्ण जोरदार स्वागत किया।

IMG 20230311 WA0030 1024x683 1

सोनारपुरा चौराहे से श्रीविद्यामठ तक डमरू वादक दल महाराज जी के आगे आगे डमरू वादन करते चल रहा था और साथ मे सन्तों भक्तों का हुजूम जयकारा करते हुए चल रहा था। पूरे मार्ग मे पुष्प बिछाये गए थे व लोग मार्ग में पुष्पवर्षा कर रहे थे।

लोगो को आशीर्वचन प्रदान करते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि काशीवासी धर्म के प्रति समर्पित रहे हैं।मानवता का मूल धर्म ही है। सभी को धर्म दृढ़ता से पालन करना चाहिए। काशी पापनाशिनी है। काशी सेवन के सुख का शब्दों में वर्णन नही किया जा सकता।