सरपंच चुने जाने पर पहनाई 11 लाख के नोटों की माला, लंबाई देख चौंक जाएंगे आप

0
155

फरीदाबाद: गांव फतेहपुर तगा में जीत के बाद नवनिर्वाचित सरपंच आस मोहम्मद को ग्रामीणों द्वारा पहनाई गई नोटों की माला आकर्षण का केंद्र बन गई।

जीत के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पांच सौ रुपये के नोटों से बनी 11 लाख की माला सरपंच को पहनाई। नोटों की माला की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि सरपंच को मकान के प्रथम तल पर खड़ा किया गया। इसके बाद माला गर्दन में पहनाकर नीचे लटकाई गई।

पहली मंजिल पर खड़े हो के बावजूद नोटों की माला जमीन छूने से कुछ ही ऊपर रह गई। माला पहनकर आस मोहम्मद ने ग्रामीणों का अभिवादन किया और उनकी तरफ से शुभकामनाएं स्वीकार की।

ग्रामीणों ने भी इस पल को अपने मोबाइल में फोटो और वीडियाे के साथ कैद किया। आस मोहम्मद की नोटों की माला पहनेे हुए फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब प्रसारित हुईं। अब तक देखने में आता है कि अभिवादन के लिए फूलों की बड़ी माला पहनाई जाती है। नोटों की इतनी बड़ी माला कम ही देखने को मिलती है।