फ्रांस में भी सामने आया ब्रिटिश कोरोना स्ट्रेन का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

0
164

कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन (Corona virus new strain) को लेकर दुनिया के लोग फिर एक बार परेशानी में आ गए हैं। यूके में पाए गए इस स्ट्रेन के बचाव के लिए अब सभी देशों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच फ्रांस (France) में इस स्ट्रेन के पहला मामला सामने आ चुका है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लंदन से लौटे नागरिकों में से एक नागरिक में ब्रिटिश कोरोनावायरस (British corona virus) वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार देर रात को जारी किए एक बयान में फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि “पहला फ्रांसीसी मामला- ब्रिटेन में रहने वाले एक नागरिक में पाया गया जो 19 दिसंबर को लंदन से आया था- रोगी मध्य फ्रांस के टूर्स में अपने घर पर स्वैच्छिक आइसोलेशन में है। वह बिना लक्षण वाले स्ट्रेन से पीड़ित पाया गया है।” उन्होंने बताया कि “लंदन से लौटने के बाद 21 दिसंबर को उसकी जांच की गई, जिसमें वह नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया।”
images 5 3
बयान में आगे कहा गया कि “स्वास्थ्य अधिकारी लंदन से लौटे रोगी की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों के भी कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग कर रहे हैं, ताकि उसका प्रसार रोका जा सके। अगर किसी संपर्क में आए व्यक्ति में लक्षण मिलते हैं तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाय।” इससे पहले ही फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने देश में पहले से ही नया कोविड स्ट्रेन मौजूद होने की संभावना जताई थी। वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोनावायरस का ये नया स्ट्रेन पहले वाले से 70 फीसदी ज़्यादा संक्रामक है। जिसके चलते बहुत से देशों ने इससे डर कर ब्रिटेन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है।