चिली के हाथों कोपा अमेरिका कप हारने के बाद अर्जेंटीना के फॉरवर्ड फुटबॉल खिलाड़ी लायनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया। मेसी अब अर्जेंटीना के लिए नहीं खेलेंगे लेकिन बार्सेलोना फुटबॉल कप के लिए अपना खेल जारी रखेंगे। मेसी को इस वक्त दुनिया का सबसे लाड़ला फुटबॉलर खिलाड़ी कहना शायद गलत नहीं होगा। बता दें कि कोपा अमेरिका फायनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के साथ मेसी की कुछ समस्याएं भी जग जाहिर थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था – AFA एक मुसीबत है…!!
कोपा में अर्जेन्टीना के लिए खेलते वक्त मेस्सी पर दबाव कुछ ज्यादा ही रहा है, एक बार फिर मेस्सी दबाव में पिचक गए।
चिली के खिलाफ़ फ़ाइनल में शूटआउट के दौरान मेस्सी ने पेनाल्टी मिस कर दी। 2014 का विश्व कप फायनल और कोपा अमेरिका के तीन फायनल हारने के बाद 29 साल के बार्सेलोना खिलाड़ी ने कहा ‘मेरे और राष्ट्रीय टीम का साथ यहीं खत्म होता है। मैं जितना कर सकता था किया, चैंपियन नहीं होना दुख पहुंचाता है।’
जब भावुक मेसी से मीडिया ने पूछा कि क्या वह संन्यास की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा ‘मैंने पूरी कोशिश की, चार फायनल हो गए हैं और मैं एक भी नहीं जीत पाया। मैंने जितना मुमकिन था किया, मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है लेकिन यह साफ है कि यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है।’ जब मेसी से पूछा गया कि क्या अब वह अपने देश की यूनिफॉर्म दोबारा नहीं पहनेंगे तो जवाब था – मुझे नहीं लगता, मैंने इसके बारे में सोचा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि मैंने जीतने की बहुत कोशिश की लेकिन अब बस। हमने चार फायनल हारे हैं।’
बता दें कि मेसी 5 बार के बैलन डि ओर विजेता हैं और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पहला मैच 2005 में खेला था। चिली के खिलाफ़ कोपा 2016 फ़ाइनल उनका 113वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था। यही नहीं मेसी अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 55 गोल किए हैं। 2008 में मेसी ने ओलिंपिक में अर्जेंटीना को स्वर्ण पदक दिलवाया।