अभी तक आप लोगों ने कई सारी फिल्मों, कार्टून और कहानियों में उड़ने वाली कार का जिक्र सुना होगा और ये कार देखी भी होगी। लेकिन क्या अपने कभी सच में उड़ने वाली कार देखी है? यहां सबका जवाब न ही होगा। लेकिन आपको बता दें कि जो आज तक नहीं हुआ से अब होने जा रहा है। बता दें कि चीन ने उड़ने वाली कार को बना लिया है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है। आपको बता दें कि चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक ने इस फ्लाइंग कार का निर्माण किया है। इसके टेस्टिंग के लिए इसको संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में इस फ्लाइंग कार ने पहली उड़ान भर दी है। बताया जा रहा है कि ये फ्लाइंग कार एक दो सीटों वाला इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग विमान है। जिसे वाहन के प्रत्येक कोने पर दो 8 प्रोपेलर द्वारा उठाया जाता है। बता दें कि इस निर्माण को आने वाली पीढ़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इलेक्ट्रिक विमान लॉन्च करने की दिशा में काम करती है।
एक्सपेंग एरोहट के महाप्रबंधक मिंगुआन किउ ने कहा कि “हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम-दर-कदम कदम उठा रहे हैं। पहले हमने दुबई (Dubai) शहर का चयन किया क्योंकि दुबई दुनिया का सबसे नवीन शहर है।” दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उमर अब्दुलअजीज अलखान ने कहा कि “यह उड़ने वाली कार एक लक्जरी आइटम है। बहुत से हाई नेटवर्थ वाले लोग टेक्नोलॉजी और इस तरह के शानदार प्रोडक्ट की तलाश में हैं। दुबई वह जगह है जहां हमारे कस्टमर्स हैं।”