अमेरिका के अलग-अलग इलाकों में फ्लोरेंस तूफान ने दी दस्तक, 5 की मौत, भारी तबाही

0
343

वॉशिंगटन। अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तूफ़ान फ्लोरेंस जमकर तबाही मचा रहा है। इस भयानक तूफान से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं साथ ही अब तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान से भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।

तूफान की वजह से कैरोलिना शहर में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से कई जगहों में लैडंस्लाइड देखने को मिली है। हालाँकि तूफान आने से पहले ही लाखों लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है लेकिन अभी भी लाखों लोग अपना घर नहीं छोड़ पा रहे हैं।

अमरीकी मौसम विभाग एनएचसी (National Hurricane Center) ने शनिवार को कहा कि फ्लोरेंस फिलहाल साउथ कैरोलिया के मिर्टल बीच से 25 मील दूर पश्चिम में और 40 मील दूर दक्षिण पूर्व में कहर बरपा रहा है। फ्लोरेंस अब धीरे-धीरे 5mph की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसकी हवाओं का रफ्तार 60 mph तक हो सकती है। एनएचसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आज रात भी इसका कहर जारी रहेगा।