गुजरात विधानसभा के लिए भाजपा की पहली सूची जारी हो गई। सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ से दिया टिकट है। वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बुधवार को ही भाजपा की मैराथन बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया गया। भाजपा ने 182 विधानसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है।