केंद्रीय मंत्री के भांजों में फायरिंग, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

0
27

भागलपुर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे के बीच हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नवगछिया के जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी।

इस गोलीबारी में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here