झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग ज़िंदा जले

0
90

रूरा के हारामऊ में किसान की झोपड़ी में संदिग्ध हालात में आग लग गई। इससे दंपती व तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। चीखपुकार मची तो पड़ोसी जुटे, पुलिस भी पहुंची और आग बुझाई गई पर पहले ही पांचों की मौत हो चुकी थी।

हारामऊ गांव के 32 वर्षीय किसान सतीश नायक, उनकी पत्नी 26 वर्षीय काजल बच्चों आठ वर्षीय संदीप, पांच वर्षीय गुड़िया व चार वर्षीय सनी शनिवार रात घर में सोये थे। देर रात तीन बजे करीब झोपड़ी में आग लग गई। इससे किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला व जलकर मौत हो गई। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। आग कैसे लगी अभी पता न चल सका है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है की आग के कारण का पता नहीं चला है। बचाने में सतीश की मां भी झुलस गई है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।