उत्तराखंड निकाय चुनाव का फाइनल मतदान प्रतिशत जारी

0
20

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान का फाइनल मतदान प्रतिशत जारी कर दिया। योग के अनुसार कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Screenshot 2025 01 24 14 28 16 57 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f

कुल 3029028 मतदाताओं में से 1981200 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार की दोपहर जारी आंकड़ों में 11 नगर निगम,43 नगर पालिका व 46 नगर पंचायत में हुए मतदान की तस्वीर साफ की गई है।Screenshot 2025 01 24 14 29 17 46 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f