महाराष्ट्र में यहां नक्सलियों का खौफ, तीन JVB को लगाई आग

0
119

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में एक बाद फिर नक्सली अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं. पहले भी गढ़चिरौली में नक्सली हमला कर चुके हैं. यहां सेना नक्सलियों खिलाफ बड़ा अभियान भी चला चुकी है.

एक बार फिर नक्सली पनप रहे हैं. ताजा घटना गढ़चिरौली जिले की एटापल्ली तहसील की है, जहां पर नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी. उन्होंने जिन मशीनों में आग लगाई है वह जेसीबी मशीनें हैं. उनमें आग लगने से किसानों को 80 से 90 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.