फारूक अब्दुल्ला ने फिर कहा, पीओके पाकिस्तान का है

0
519

श्रीनगर: नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख डा फारूक अब्दुल्ला पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के ख़ैरख़्वाह बने हुए हैं। कश्मीर के जिस भू-भाग पर पाकिस्तान जबरन कब्ज़ा किये हुए है उसे डॉ. फारुख अब्दुल्ला लगातार पाकिस्तान का हिस्सा बता रहे हैं।

अपने विवादपूर्ण ब्यानों से बाज नहीं आते हुए उन्होंने आज एक बार फिर कहा कि वो बार-बार कहते रहेंगे कि पीओके पाकिस्तान का है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, तुमने एक पाकिस्तान बनाया। और कितने पाकिस्तान बनाओगे। भारत को कितने हिस्सो में काटोगे। सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि, मैं अब भी कह रहा हूं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का ही है। फारुख अब्दुल्ला ने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देते हुए कहा कि क्या उन्होंने (पाकिस्तान ने) चूडिय़ां पहन रखी हैं ? उनके पास परमाणु बम हैं। क्या तुम हम लोगों को उनसे मरवाना चाहते हो ? फारूक अब्दुल्ला पिछले कुछ दिनों से उल्टे सीधे बयान दे रहे हैंं। वह रैलियों में इस बात पर जोर दे रहे हैं कि पाीओके पाकिस्तान का हिस्सा है।