यो-यो से बोले फैन्स : नई भाभी आ गई क्या?

0
84

हनी सिंह ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर कर सभी को चौंका दिया जिसमें वो मिस्ट्री वूमेन का हाथ पकड़े हुए थे। तस्वीर में दोनों का हाथ दिख रहा है। चेहरा रिवील नहीं किया गया। यूजर्स पोस्ट देखकर यह दावा करने लगे कि ये मॉडल और एक्टर टीना थडानी हैं। ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि तलाक के बाद हनी सिंह को नई पार्टनर मिल गई हैं। वहीं कुछ ने बताया कि उनके सॉन्ग का प्रमोशन है। पिछले महीने ही सिंगर का तलाक हुआ था। अब जब उनकी ये तस्वीर सामने आई तो यूजर्स कमेंट्स में उनकी लव लाइफ को लेकर कमेंट करने लगे।