नई दिल्ली: प्रॉविडेंट फंड सैलरीड क्लास के लोगों के लिए सबसे पॉपुलर सेविंग स्कीम्स में से एक है. किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए कर्मचारी भविष्य निधि में निवेश करने का एक बेहतर विकल्प माना जाता है. सैलरीड क्लास के लोगों की सैलरी की एक हिस्सा उनके ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है. जिसपर सरकार तगड़ा ब्याज देती है. पीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. पीएफ अकाउंट में जमा पैसा ईपीएफओ सब्सक्राइबर को मुश्किल के समय में आर्थिक मदद प्रदान करता है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर को कई मौके पर पीएफ में जमा पैसे को समय से पहले निकालने की अनुमति देता है. अगर आपकी नौकरी चली जाय या कोई घर खरीदना हो या फिर खुद या या बाल-बच्चों की शादी आदि मौके पर आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. हाल में ईपीएफओ ने ट्वीट करके शादी-विवाह के मौकों पर पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसे निकालने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
ईपीएफओ ने एक ट्वीट में कहा है कि ईपीएफओ मैरिज एडवांस ( EPFO Advance For Marriage) की सुविधा कुछ शर्तों के साथ उठाई जा सकती है. जिसके अनुसार, अगर ईपीएफओ सब्सक्राइबर अपनी शादी या अपने भाई-बहन या फिर अपने बेटा-बेटी की शादी की खर्चे को पीएफ बैलेंस (PF Balance) के जरिये मैनेज करना चाहते है तो ईपीएफओ आपको इन मौकों के लिए एडवांस लेने या मैच्योरिटी के समय से पहले ही पैसे निकालने की सुविधा देता है. ईपीएफओ मैरिज एडवांस सुविधा के तहत आप ब्याज सहित अपने हिस्से के जमा 50 फीसदी रकम निकाल सकते हैं.
हालांकि, ईपीएफओ मैरिज एडवांस (EPFO Marriage Advance) की सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. इन शर्तों के पूरा करने के बाद ही कोई ईपीएफओ सब्सक्राइबर (EPFO Subscribers) पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसे निकाल सकता है. ईपीएफओ के अनुसार, अगर आप सात साल से ईपीएफओ से जुड़े हैं तो आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. हालांकि, आप पढ़ाई-लिखाई या फिर शादी-विवाह के मौके पर कुल मिलाकर 3 बार से ज्यादा पीएफ बैलेंस एडवांस में नहीं निकाल सकते हैं.
आपको बता दें कि ईपीएफओ (EFFO) ने मार्च में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक, अब कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर (EPF Interest Rate 2023) को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है. यह ब्याजा सालाना आधार पर दिया जाता है.