उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। रामनगर के जोफर गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई की गई, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद भट ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ जारी है और ऑपरेशन में तेजी लाई गई है।
यह एनकाउंटर कठुआ में जारी लंबे ऑपरेशन की कड़ी माना जा रहा है, जहां 24 मार्च के बाद से तीन बार मुठभेड़ हो चुकी हैं और चार जवान शहीद हुए हैं। सुफैन इलाके से फरार हुए आतंकियों की तलाश में 17 दिनों से कठुआ और उधमपुर में व्यापक अभियान चल रहा है।